सत्या नडेला
नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) और भारतीय मूल के सत्या नडेला अमरीका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले नए सीईओ की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए। हालांकि, सबसे अधिक वेतन वाले सीईओ की लिस्ट में अभी भी वो दूसरे नंबर पर हैं। फोर्ब्स ने अपनी नई सूची में सत्य नडेला को न्यू सीईओ की लिस्ट में पहले नंबर पर रखा है, जबकि टॉप पेड सीईओ की सूची में वो दूसरे स्थान पर हैं। नडेला का सालाना पैकेज 8.43 करोड़ डॉलर(531.09 करोड़ रुपए) है। इससे पहले अमरीका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ की सूची में ओरेक्ल के लैरी एलिसन थे।
आइये डालते हैं सबसे अधिक वेतन वाले सीईओ की लिस्ट पर…
> मिशेल फ्रीस
रैंक- 1
कंपनीः लिबर्टी ग्लोबल
सैलरीः 112.2 मिलियन डॉलर यानी 706.86 करोड़ रुपए
सैलरीः 112.2 मिलियन डॉलर यानी 706.86 करोड़ रुपए
> सत्या नाडेला
रैंक-2
कंपनीः माइक्रोसॉफ्ट
सैलरीः 84.3 मिलियन डॉलर यानी 531.09 करोड़ रुपए
सैलरीः 84.3 मिलियन डॉलर यानी 531.09 करोड़ रुपए